हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
utet admit card 2024 out  उत्तराखंड में टेट परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी  जाने कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

UTET Admit Card 2024 OUT: उत्तराखंड में टेट परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, जाने कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

02:32 PM Oct 08, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड में टेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब जारी कर दिए गए हैं। यह एडमिट कार्ड टेट की वेबसाइट ukutet.com पर जारी किये गए हैं। उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर के अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

आपको बता दे कि अब यूटीईटी की परीक्षा 26 अक्टूबर की जगह 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट का पेपर 10 से 12:30 बजे तक होगा और दूसरी शिफ्ट का पेपर 2:00 बजे से 4:30 तक आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

UTET Admit Card 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

चरण 1: UTET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए सीधे लिंक पर जाएँ।

चरण 2: अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

चरण 3: कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन करें।

चरण 4: UTET एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें।

चरण 5: साफ और सफेद कागज पर इसका प्रिंट लें।

यूटीईटी पेपर 1 परीक्षा पैटर्न 2024

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
प्रश्नों की संख्या -30
कुल मार्क -30

भाषा - I (हिंदी/अंग्रेजी)
प्रश्नों की संख्या -30
कुल मार्क -30

भाषा II
प्रश्नों की संख्या -30
कुल मार्क -30

गणित
प्रश्नों की संख्या -30
कुल मार्क -30

पर्यावरण अध्ययन
प्रश्नों की संख्या -30
कुल मार्क -30

कुलप्रश्नों की संख्या -150

कुल मार्क -150

यूटीईटी पेपर 2 परीक्षा पैटर्न 2024

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
प्रश्नों की संख्या-30
कुल मार्क-30

भाषा - I (हिंदी/अंग्रेजी)
प्रश्नों की संख्या-30
कुल मार्क-30

भाषा II
प्रश्नों की संख्या-30
कुल मार्क-30

गणित और विज्ञान या सामाजिक विज्ञान
प्रश्नों की संख्या-60
कुल मार्क-60

कुलप्रश्नों की संख्या-150

कुल मार्क-150

यूटीईटी योग्यता अंक 2024

यूटीईटी न्यूनतम अर्हता अंक अभी वर्गों के लिए अलग-अलग है।

सामान्य
यूटीईटी न्यूनतम योग्यता प्रतिशत-60%
यूटीईटी न्यूनतम योग्यता अंक-90

ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पूर्व सैनिक
यूटीईटी न्यूनतम योग्यता प्रतिशत-50%
यूटीईटी न्यूनतम योग्यता अंक-75

एससी/एसटी
यूटीईटी न्यूनतम योग्यता प्रतिशत-40%
यूटीईटी न्यूनतम योग्यता अंक-60

Advertisement
×