उत्तर प्रदेश: इटावा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाई-बहन को पीटा
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन को पीट दिया, क्योंकि उन्हें लगता था कि वे प्रेमी जोड़ा हैं।
इस घटना में तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर तीन नामजद युवकों समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सरैया चुंगी क्षेत्र के थाना सिविल लाइन की है। पीड़ित भाई-बहन सैफई क्षेत्र के रहने वाले हैं और कंपटीशन की परीक्षा देने आए थे। कुछ युवकों ने बजरंग दल के कार्यकर्ता बनकर उन्हें बीच सड़क पर रोककर अभद्रता की और मारपीट की।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आगे बताया कि इस तरह की घटनाएं समाज में अशांति फैलाने वाली हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।