Uttar Pradesh News: पहले मारा अपनी पत्नी और दो बेटियों को और फिर लगा ली अपने आप को फांसी, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे आप
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करके अपने आप को फांसी लगा ली। मृतक का नाम अमित है जिसने कमरे में फांसी लगाई थी।
जिस कमरे में उसने फांसी लगाई थी वहां की खिड़की भी खुली थी और गांव के युवक की नजर अमित के शव पर पड़ी तब इस घटना के बारे में खुलासा हुआ।
लोगों ने देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो 35 वर्ष से युवक अमित यादव का शव फंदे से लटका हुआ था और पत्नी और दो बेटियों का शव पास में मौजूद चारपाई पर पड़ा था।
पुलिस की टीम ने फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुलाया और जांच के आदेश दिए ।
पुलिस की टीम आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुटी हुई है। एसपी दीपक भूकर व एएसपी अखिलेश सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। एसपी दीपक भूकर ने पत्नी व दो बेटियों की हत्या के बाद अमित द्वारा खुदकुशी किए जाने की संभावना जताई ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।
आपको बता दे की 35 वर्षीय अमित अचलगंज क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव का निवासी था। वो अपनी 30 वर्षीय पत्नी गीता, 10 वर्षीय बेटी खुशी व 6 वर्षीय बेटी निधि के साथ रहता था और अचलगंज के लोहचा स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था।
ऐसा कहा जा रहा है कि, पिछले कुछ समय से अमित आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा।