For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग— खाई में कार गिरने से दंपत्ति सहित सहित 5 की मौत

07:56 PM May 26, 2023 IST | Newsdesk Uttranews
उत्तराखण्ड ब्रेकिंग— खाई में कार गिरने से दंपत्ति सहित सहित 5 की मौत

उत्तराखंड में शुक्रवार की शाम हुए एक हादसे में कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा टिहरी जिले में भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग में आज यानि शुक्रवार शाम को हुआ है।

Advertisement


जानकारी के अनुसार आज शाम भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर एक कार में होल्टा निवासी पांच लोग सवार होकर कही जा रहे थे कि अचानक कोठियाडा के पास कार गहरी खाई में गिर गई। कार के खाई में गिरने से पांचो की मौत हो गई।

Advertisement


घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों पुलिस को फोन कर इस हादसे की सूचना दी। इसके बाद आपातकालीन सेवा 108 की एंबुलेस मौके पर भेजी गई।108 सेवा की एंबुलेंस पहुंचने के बाद लोगों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।

Advertisement


कार हादसे में 63 वर्षीय गबर सिं पुत्र थेपड सिंह,59 वर्षीय बबली देवी पत्नी गबर सिंह,65 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह,55 वर्षीय सोना देवी पत्नी सरोप सिंह,50 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह की मौत हो गई।

Advertisement
Advertisement