Uttarakhand ::सरकार का बड़ा निर्णय, मदिरा की जिन नई दुकानों का हो रहा जनविरोध वह होंगी बंद
09:39 PM May 14, 2025 IST | editor1
Advertisement
देहरादून:: नई खोली गई शराब की दुकानों का जहां जन विरोध हो रहा है उन्हें पूरी तरह बंद किया जाएगा।
Advertisement
यानि जन विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।
इस बावत नई शराब की दुकानों को लेकर आदेश आ गया है, आबकारी आयुक्त हरीश सेमवाल के आदेशानुसार जिन दुकानों का जनविरोध हो रहा है उन्हे पूर्ण बंद कर दिया जाएगा।
Advertisement
साथ ही आदेश के चलते प्रभावित दुकानदारों को उनकी जमानत राशि वापस की जाएगी इसके बाद इस बार नए क्षेत्रों में जहां भी खोली गई शराब की दुकानों का जनता द्वारा मुखर विरोध किया गया उन्हे बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Advertisement

Advertisement