For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025    19 अप्रैल को होंगे परिणाम घोषित

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 :: 19 अप्रैल को होंगे परिणाम घोषित

06:52 PM Apr 12, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

पहली बार स्कूल के पोर्टल पर भी मिलेगा परीक्षार्थियों को रिजल्ट

रामनगर:: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।
यह जानकारी परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने दी है।
इस साल परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर एक नई पहल की गई है –अब छात्र अपने परीक्षा परिणाम न केवल उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे, बल्कि पहली बार अपने-अपने स्कूल के पोर्टल पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।
शनिवार को परिषद कार्यालय में आयोजित परीक्षाफल समिति की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हाईस्कूल (10वीं) एवं इण्टरमीडिएट (12वीं) परीक्षा वर्ष 2025 के साथ-साथ परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 के नतीजे भी 19 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
सचिव सिमल्टी ने बताया कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुईं है, पूरे प्रदेश में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 165 को संवेदनशील और 5 को अति संवेदनशील घोषित किया गया था,सुरक्षा के विशेष प्रबंधों के बीच परीक्षाएं संपन्न होने के बाद बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
वर्तमान में परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है,इस बार कुल 2,23,403 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से 1,13,690 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं और 1,09,713 कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए.सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी 19 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
इस बार एक अनोखी व्यवस्था की गई है,राज्य में पहली बार हर स्कूल को अपना एक विशेष पोर्टल प्रदान किया गया है, जिसके माध्यम से उस स्कूल के सभी छात्र अपना परीक्षा परिणाम सीधे स्कूल से ही देख सकेंगे। इस कदम से न केवल रिजल्ट देखने में सुविधा बढ़ेगी, बल्कि डेटा संग्रह और विश्लेषण में भी मदद मिलेगी।
बोर्ड सचिव के अनुसार, स्कूलों को पहले से लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं।रिजल्ट जारी होते ही हर स्कूल को छात्रवार विवरण प्राप्त हो जाएगा, जिससे छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय में ही रिजल्ट देख सकेंगे।
सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी का कहना है कि"तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली गई है, बोर्ड द्वारा तकनीकी स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं,वेबसाइट और स्कूल पोर्टलों को ट्रैफिक के हिसाब से अपग्रेड किया गया है ताकि रिजल्ट घोषित होते ही किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा ना आये।"

Advertisement

Advertisement
Advertisement