For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
uttarakhand breaking   हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत

Uttarakhand Breaking - हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत

03:45 PM Jun 01, 2021 IST | Newsdesk Uttranews

कोटद्वार, 1 जून 2021

Advertisement

यहां हाथी ने हमला कर एक बुजुर्ग को मार डाला। घटना लैंसडौन वन प्रभाग के लालढांग रैंज की है। बुजुर्ग जंगल में चारा लेने गये थे तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।

Advertisement

जानकारी के अनुसार कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 36 के जयदेवपुर के रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग शिवदत्त लालढांग रेंज के जंगल में गांव के ही कुछ लोगों के साथ जानवरों के लिये चारा लेने गये थे कि सुबह 10 बजे के आस-पास उनके सामने एक हाथी आ गया और उसने शिवदत्त के ऊपर हमला कर दिया।

Advertisement

शिवदत्त के साथ गये लोग वहां से जान बचाकर भाग गये और इसकी सूचना वन चौकी चिलरखाल में दी। बाद मे वन ​​कर्मियों ने इसकी सूचना लालढांग चौकी में दी। मिलने के बाद वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल वन विभाग की टीम के साथ मौके पर गये तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी और हाथी जंगल को वापस जा चुका था।

Advertisement

बुजुर्ग के शव को उनके आवास लाने बाद पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया।

क्षेत्र में विगत दस दिनो के भीतर हाथी का दूसरा हमला है। इससे पूर्व 22 मई की सांय लालढांग रेंज हाथी ने हमला कर एक महिला सहित दो को मार डाला था।


कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Advertisement
×