कोटद्वार, 1 जून 2021यहां हाथी ने हमला कर एक बुजुर्ग को मार डाला। घटना लैंसडौन वन प्रभाग के लालढांग रैंज की है। बुजुर्ग जंगल में चारा लेने गये थे तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 36 के जयदेवपुर के रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग शिवदत्त लालढांग रेंज के जंगल में गांव के ही कुछ लोगों के साथ जानवरों के लिये चारा लेने गये थे कि सुबह 10 बजे के आस-पास उनके सामने एक हाथी आ गया और उसने शिवदत्त के ऊपर हमला कर दिया।शिवदत्त के साथ गये लोग वहां से जान बचाकर भाग गये और इसकी सूचना वन चौकी चिलरखाल में दी। बाद मे वन कर्मियों ने इसकी सूचना लालढांग चौकी में दी। मिलने के बाद वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल वन विभाग की टीम के साथ मौके पर गये तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी और हाथी जंगल को वापस जा चुका था।बुजुर्ग के शव को उनके आवास लाने बाद पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया।क्षेत्र में विगत दस दिनो के भीतर हाथी का दूसरा हमला है। इससे पूर्व 22 मई की सांय लालढांग रेंज हाथी ने हमला कर एक महिला सहित दो को मार डाला था।कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करेंhttps://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw