अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Uttarakhand Budget 2025: कृषि से पर्यटन तक सात क्षेत्रों को मिली प्राथमिकता

10:38 PM Feb 20, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
featuredImage featuredImage
Advertisement

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने राज्य का बजट पेश करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराया और कहा कि राज्य सरलीकरण, समाधान और निस्तारीकरण के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बजट को राज्य की आर्थिक दिशा और नीतियों का प्रमाण बताया और कहा कि उत्तराखंड आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।

Advertisement

राजस्व घाटा नहीं, बजट संतुलित 💰 आर्थिक प्रबंधन का शानदार उदाहरण

इस बजट में कोई भी राजस्व घाटा अनुमानित नहीं है। बजट में कुल ₹59,954.65 करोड़ का राजस्व व्यय रखा गया है, जिसमें से ₹41,220.68 करोड़ पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित किए गए हैं। बजट में ₹12,604.49 करोड़ का राजकोषीय घाटा अनुमानित है, जो राज्य की जीडीपी का 2.94% है और FRBM एक्ट की सीमा के भीतर है।

Advertisement

बजट के सात प्रमुख फोकस क्षेत्र 🔥 विकास को मिलेगी नई रफ्तार

कृषि
उद्योग
ऊर्जा
अवसंरचना
संयोजकता
पर्यटन
आयुष

Advertisement

'GYAN' पर आधारित बजट 🎯 गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को प्राथमिकता

बजट का फोकस 'GYAN' पर है, जिसमें शामिल हैं—

Advertisement

🔹 G - गरीब
🔹 Y - युवा
🔹 A - अन्नदाता
🔹 N - नारी

मुख्य योजनाएं और वित्तीय प्रावधान 📈 आत्मनिर्भर उत्तराखंड की ओर कदम

एमएसएमई उद्योगों के लिए ₹50 करोड़
मेगा इंडस्ट्री नीति के लिए ₹35 करोड़
स्टार्टअप उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए ₹30 करोड़
मेगा प्रोजेक्ट योजना के तहत ₹500 करोड़
जमरानी बांध के लिए ₹625 करोड़
सौंग बांध के लिए ₹75 करोड़
लखवाड़ परियोजना के लिए ₹285 करोड़
राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के तहत ₹1,500 करोड़
जल जीवन मिशन के लिए ₹1,843 करोड़
नगर पेयजल के लिए ₹100 करोड़
अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के विकास के लिए ₹60 करोड़
अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के लिए ₹8 करोड़

परिवहन और आधारभूत संरचना 🚧 उत्तराखंड में सड़कों का नया युग

🚍 लोनिवि (PWD) को पूंजीगत मद में ₹1,268.70 करोड़
🚍 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत ₹1,065 करोड़
🚍 नागरिक उड्डयन विभाग को ₹36.88 करोड़
🚍 बस अड्डों के निर्माण के लिए ₹15 करोड़
🚍 सड़क अनुरक्षण के लिए ₹900 करोड़

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान 🏔️ चारधाम यात्रा और नए पर्यटन स्थल विकसित होंगे

🏕️ पूंजीगत कार्यों के विकास के लिए ₹100 करोड़
🏕️ टिहरी झील के विकास के लिए ₹100 करोड़
🏕️ मानसखंड योजना के लिए ₹25 करोड़
🏕️ वाइब्रेंट विलेज योजना के लिए ₹20 करोड़
🏕️ नए पर्यटन स्थलों के विकास के लिए ₹10 करोड़
🏕️ चारधाम मार्ग सुधारीकरण के लिए ₹10 करोड़

बुनियादी ढांचे में बड़े काम 🏗️ उत्तराखंड के विकास को मिलेगी नई दिशा

220 किमी नई सड़कें बनाई जाएंगी
1000 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण होगा
1550 किमी मार्गों का नवीनीकरण किया जाएगा
1200 किमी सड़क सुरक्षा कार्य किए जाएंगे
37 नए पुल बनाए जाएंगे

Advertisement
Tags :
Dhami governmentPremchand AggarwalUttarakhand Budget 2025Uttarakhand EconomyUttarakhand Road DevelopmentUttarakhand Tourismउत्तराखंड अर्थव्यवस्थाउत्तराखंड जल जीवन मिशनउत्तराखंड पर्यटनउत्तराखंड बजट 2025उत्तराखंड वित्त मंत्रीउत्तराखंड सड़क निर्माणउत्तराखंड सरकार
Advertisement