For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड बजट सत्र 2025  देहरादून में हो सकता है आयोजन  विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से किया अनुरोध

उत्तराखंड बजट सत्र 2025: देहरादून में हो सकता है आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से किया अनुरोध

07:57 PM Jan 31, 2025 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा बजट सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं, और संभावना जताई जा रही है कि यह सत्र 17 फरवरी से शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी तक सत्र की तिथि और स्थान को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

Advertisement

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस बार का बजट सत्र देहरादून में ही आयोजित किया जाए। उन्होंने इसके पीछे भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में मौजूद ध्वनि गूंज (इको) की समस्या को कारण बताया है। इस समस्या के समाधान के लिए आईआईटी रुड़की से अध्ययन कराया गया था, लेकिन अभी तक इस पर पूरी तरह से काम नहीं हो पाया है।

Advertisement

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि देहरादून स्थित विधानसभा भवन को डिजिटलाइज्ड कर दिया गया है, जिससे वहां पेपरलेस सत्र का संचालन सुचारू रूप से हो सकता है। दूसरी ओर, भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में अभी भी कुछ तकनीकी सुधारों की जरूरत है, जिनमें ध्वनि गूंज की समस्या प्रमुख है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम निर्णय सरकार का होगा, लेकिन अगर सत्र भराड़ीसैंण में आयोजित किया जाता है, तो वहां उपस्थित सभी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, उन्होंने भरोसा जताया कि अगले दो-तीन महीनों में भराड़ीसैंण में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।

Advertisement
×