उत्तराखंड: कार खाई में गिरी, 2 की मौत,3 घायल
उत्तराखंड के मसूरी में धनौल्टी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा बुधवार देर रात एक रेस्टोरेंट के पास कार पार्क करते समय हुआ।
हादसे का विवरण:
पाँच लोगों को लेकर एक स्कॉर्पियो कार धनौल्टी जा रही थी। धनौल्टी मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट के पास कार पार्क करते समय, अंधेरे के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सुरक्षा बैरिकेड्स को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी।
मृतक और घायल:
इस हादसे में टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हरपाल सिंह (46 वर्ष) और दिलीप सिंह पंवार (48 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत 108 एम्बुलेंस से मसूरी के लंडौर कम्युनिटी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस जांच:
मसूरी के थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।