अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड: कार खाई में गिरी, 2 की मौत,3 घायल

12:15 PM Dec 19, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

उत्तराखंड के मसूरी में धनौल्टी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा बुधवार देर रात एक रेस्टोरेंट के पास कार पार्क करते समय हुआ।

Advertisement

हादसे का विवरण:

Advertisement

पाँच लोगों को लेकर एक स्कॉर्पियो कार धनौल्टी जा रही थी। धनौल्टी मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट के पास कार पार्क करते समय, अंधेरे के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सुरक्षा बैरिकेड्स को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी।

Advertisement

मृतक और घायल:

Advertisement

इस हादसे में टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हरपाल सिंह (46 वर्ष) और दिलीप सिंह पंवार (48 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत 108 एम्बुलेंस से मसूरी के लंडौर कम्युनिटी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस जांच:

मसूरी के थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
उत्तराखंडकार खाई में गिरीघायलजांचधनौल्टीपहाड़ी इलाकापुलिसमसूरीमौतसड़क हादसासुरक्षा
Advertisement
Next Article