मुरादाबाद रोड स्थित एग्रोन रेमेडीज दवा फैक्ट्री में केमिकल का रिसाव हो गया जिसके बाद यहां आठ महिलाएं बेहोश हो गई और उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।कंपनी प्रबंधन का कहना है कि गुरुवार शाम दवा फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान अचानक सीरप बनाने वाला केमिकल जमीन पर गिर गया जिससे वहां मौके पर मौजूद कुछ महिलाओं को केमिकल की गंध से काफी परेशानी हो गई।जिसके बाद आशा देवी (42), कंचन सैनी (35), आशा देवी (33), मीना (40), अनिता यादव (22), कशिश (18), चंचल (31) व नेहा (32) बेहोश हो गईं, जिन्हें तत्काल मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आशा व कशिश की हालत गंभीर बनी हुई है। डा. पंकज सैनी ने बताया कि अन्य की हालत में सुधार है, जिन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।बताया जा रहा है कि केमिकल की गिरने से उसकी गंध फैल गई जिसकी वजह से उसके संपर्क में आठ महिलाएं आ गई जो बेहोश हो गई और उन्हें तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सभी को हर संभव इलाज दिया जा रहा है। इसमें गैस रिसाव या अन्य कोई कारण नहीं है।एग्रोन रेमेडीज दवा फैक्ट्री में हुई घटना का मामला संज्ञान में आया है। फैक्ट्री प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी मांगी गई है। इसमें जो वजह बताई जा रही है उसकी पुष्टि के लिए प्रशासनिक जांच कराई जाएगी।