Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
देहरादून। सोमवार को उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जवानों के लिए अनेक घोषणाएं की। राजधानी देहरादून के ननूरखेड़ा स्थित पीआरडी निदेशालय में आयोजित रैतिक परेड का मुख्यमंत्री धामी ने सलामी लेकर शुभारंभ किया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा ड्यूटी में कार्य करने वाले पीआरडी जवानों को 50 रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा वहीं जवानों को अब हर दो साल में विभाग एक गर्म और एक सामान्य वर्दी दी जाएगी। वहीं अब पीआरडी जवानों को होमगार्ड की तरह प्रतिमाह 200 रुपये धुलाई भत्ता भी दिया जाएगा।
इसके साथ ही ब्लॉक कमांडरों का मानदेय 600 से बढ़ाकर 1000 और हल्का सरदारों का मानदेय 300 से बढ़ाकर 600 किया जाएगा। वहीं बताया गया है हाल ही में पीआरडी जवानों के मृतक आश्रितों के पंजीकरण का शासनादेश हुआ है। इसके तहत 116 आश्रितों को पंजीकृत किया गया है। इनमें से 70 को रोजगार दिया गया। प्रांतीय रक्षक दल कल्याण कोष संशोधित नियमावली अगस्त 2023 में बनाई गई है। इसमें विभिन्न श्रेणियों में आर्थिक सहायता का दायरा बढ़ाया गया है।