उत्तराखंड सरकार ने आदेश किया जारी, अब डाक विभाग में हुई भर्तियों की होगी एसआईटी जांच
उत्तराखंड में फर्जी प्रमाण पत्र लेकर डाक सेवक पदों पर नियुक्त किए गए अभ्यर्थियों के खिलाफ अब कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रमुख पोस्टमास्टर जनरल को पत्र लिखकर ऐसे अभ्यर्थियों के अभिभावकों के साथ ही सम्मिलित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ अब कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही डाक विभाग में राज्य गठन के बाद से हुई भर्तियों की एसआईटी जांच करवाने की भी मांग की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल का कहना है कि उत्तराखंड में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए आ रहे हैं। कुछ अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र लेकर भी आए हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी के साथ ही कुमाऊं में भी ऐसे कई अभ्यर्थी पकड़े गए हैं जो फर्जी प्रमाण पत्र लेकर आए थे।
जांच के डर से कुछ लोग भाग भी गए हैं। उन्होंने ऐसे अभ्यर्थियों के अभिभावकों के साथ ही संलिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उत्तराखंड गठन के बाद हुई डाक कर्मचारियों की भर्तियों की एसआईसी से जांच करवाने की मांग की है।