Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड सरकार ने केंद्र के सामने 37000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ एक वर्चुअल बैठक में राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इसका प्रस्ताव रखा है।
सचिवालय में वर्चुअल बैठक में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने राज्य में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी सभी को बताया।
उन्होंने कहा कि राज्य में 41138 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जिनमें लगभग 37000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 9300 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। उनके मनदेय को बढाये जाने के साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को बढ़ाया जाए, अनुपूरक पोषाहार की धनराशि में भी वृद्धि की जाए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के वित्तीय मानकों में बढ़ोतरी भी की जानी चाहिए। विभागीय मंत्री का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए समुचित प्रयास का आश्वासन दिया है।
बैठक में निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता, राज्य परियोजना अधिकारी आरती बलोदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तरुणा चमोला आदि मौजूद रहे।