हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
देवभूमि में मानवता और ममता  humanity and affection  फिर हुई शर्मशार  जिंदा नवजात शिशु को खेत में गाड़ने का प्रयास

देवभूमि में मानवता और ममता (Humanity and affection) फिर हुई शर्मशार, जिंदा नवजात शिशु को खेत में गाड़ने का प्रयास

Humanity and affection
01:55 PM Nov 11, 2020 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

uttarakhand: Attempt to bury alive newborn in the field

खटीमा, 11 नवंबर 2020
देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में एक बार फिर मानवता व ममता (Humanity and affection)
को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक नवजात को खेत में जिंदा गाड़ दिया गया। खेत स्वामी की बच्चे पर नजर पड़ गई और बच्चे को बच्चा लिया गया

Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड को ऋषि-मुनियों की पवित्र भूमि माना जाता है ऐसी शर्मनाक घटनाओं से न केवल यह पवित्र भूमि कलंकित हो रही बल्कि मानवता को भी शर्मशार कर रही है।

Advertisement

Advertisement

ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के खटीमा का है। चटिया फार्म इलाके में बुधवार यानि आज सुबह खेत स्वामी कुंडल सिंह अपने खेत में काम करने के लिए गए। इस दौरान खेत के एक कोने से उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। नजदीक पहुंचकर देखा तो एक नवजात शिशु (Humanity and affection) को गर्दन तक खेत में गाड़ा हुआ था। बच्चा सांस ले रहा था। जिसे देख कुंडल सिंह दंग रह गए।

Advertisement

यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। (Humanity and affection)
ग्रामीणों ने खेत में गड़े बच्चे को बाहर निकाला और उसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है।

अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद

इस अमानवीय घटना से क्षेत्रीय लोगों में भयंकर आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन व पुलिस से आरोपियों का शीघ्र पता लगाने व उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बताते चले कि प्रदेश के अलग—अलग इलाकों से इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इस तरह के अमानवीय कृत्य करने वाले लोग ना सिर्फ मां और बच्चे के पवित्र रिश्ते को बदनाम कर रहे है बल्कि, मां की ममता को भी कलंकित कर रहे हैं।(Humanity and affection)

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Advertisement
Tags :
×