अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने के लिए हो गई है बंपर तैयारी, अब 24 घंटे खुलेंगे होटल

03:18 PM Dec 30, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

उत्तराखंड सरकार नए साल का जश्न मनाने के लिए अब हर कोई तैयार है। ऐसे में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारी भी लगातार की जा रही है। 31 दिसंबर देर रात तक सैलानियों का जश्न मनाने के लिए विशेष छूट प्रदान करने की तैयारी भी की जा रही है।

Advertisement

रेस्टोरेंट और ढाबे पूरे समय खुले रहेंगे

Advertisement

नव वर्ष पर उत्तराखंड में पर्यटकों के आने की संभावना काफी बढ़ गई है। ऐसे में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होटल रेस्टोरेंट और ढाबे पूरे 24 घंटे खुले रहेंगे। श्रम विभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन ने यह आदेश जारी किया है।

Advertisement

पर्यटकों को मिलेगी सुविधा

Advertisement

इस आदेश में यह भी कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य में रेस्टोरेंट होटल और ढाबा आदि को सप्ताह में 7 दोनों और 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है। इसके साथ ही उक्त प्रतिष्ठान में दिन में रात में दोनों पालियों में सभी कर्मकारों को शर्तों के अधीन कार्य करने की भी अनुमति दी गई है।

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मन्नू कोचर का कहना है कि यह सरकार की अच्छी पहल है और इस पहल से कारोबार में बढ़ोतरी के साथ ही पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article