For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
uttarakhand news  अब मोबाइल पर 15 से 30 सेकंड पहले ही मिल जाएगा भूकंप का अलर्ट  cm धामी ने की bhudev ऐप डाउनलोड करने अपील

Uttarakhand News: अब मोबाइल पर 15 से 30 सेकंड पहले ही मिल जाएगा भूकंप का अलर्ट, CM धामी ने की Bhudev ऐप डाउनलोड करने अपील

11:43 AM Apr 12, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड को बेहद संवेदनशील माना जाता है लेकिन अब इसका अलर्ट 15 से 30 सेकंड पहले ही मोबाइल पर मिल जाएगा यूएसडीएमए (उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी) और आइआइटी रुड़की ने इसके लिए भूदेव एप विकसित किया है।

Advertisement


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से सभी से अपील की है कि वह इस ऐप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करें। उन्होंने कहा कि भूकंप की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तराखंड जोन 4 व 5 के अंतर्गत आता है।ऐसे में सभी नागरिकों जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Advertisement


आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भूकंप का अलर्ट प्रदान करने के उद्देश्य से यह एप विकसित किया गया है। इसके लिए राज्य में अलग-अलग स्थानों पर 169 सेंसर लगाए गए हैं।

Advertisement


उन्होंने यह भी बताया कि भूकंप आने पर दो तरह के तरंगे निकलते हैं जिन्हें हम प्राइमरी और सेकेंडरी तरंग कहते हैं। प्राइमरी तरंगे पहले निकलते हैं।

Advertisement

जब भूकंप आएगा तो अलग स्थान पर लगे सेंसर प्राइमरी तरंगों को डिटेक्ट कर लेंगे। यदि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5 से अधिक होगी तो यह ऐप मोबाइल में सायरन बजा देगा।


सेकेंडरी तरंगों के आने से 15 से 20 सेकंड पहले ही चेतावनी मिल जाएगी और लोग सावधानी बरतते हुए अपनी सुरक्षा कर पाएंगे। यह एप प्ले व एप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।


आपदा प्रबंधन सचिव के अनुसार वर्तमान में राज्य में 169 सेंसर और 112 सायरन लगे हैं। अब इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि व्यापक स्तर पर पूरे प्रदेश में अलर्ट मिल सकें। इस क्रम में 500 अतिरिक्त सेंसर और एक हजार सायरन लगाने की योजना है।

Advertisement
Tags :