For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड  1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए चौकी प्रभारी

उत्तराखंड: 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए चौकी प्रभारी

09:45 PM May 15, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड में सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने 14 मई को देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र खुगशाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Advertisement

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि चौकी प्रभारी के पास एक भूमि विवाद से जुड़ी जांच लंबित थी। इस दौरान चौकी प्रभारी ने शिकायतकर्ता को गैंगस्टर एक्ट लगाने की धमकी दी और पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान ने मामले की गुप्त जांच की और फिर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को पकड़ लिया।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 👉 परिवार ने निकाली रैली, बच्चे की उतारी आरती, सिर्फ 35 नंबर आने पर भी खुशी से झूमे, वजह जानिए

Advertisement

उत्तराखंड पुलिस की इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के संकल्प पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अगर जनता का शोषण करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बीते तीन वर्षों में उत्तराखंड सरकार ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में 150 से ज्यादा आरोपियों को जेल भेजा है। उन्होंने दोहराया कि जनता को न्याय दिलाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:
👉 उत्तराखंड: सरकार का बड़ा फैसला, विरोध झेल रहीं शराब की नई दुकानें होंगी बंद
👉 हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी छात्रा, लोग चिल्लाते रहे, पर नहीं सुना और ट्रेन से कट गई

Advertisement