उत्तराखंड: 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए चौकी प्रभारी
देहरादून। उत्तराखंड में सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने 14 मई को देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र खुगशाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि चौकी प्रभारी के पास एक भूमि विवाद से जुड़ी जांच लंबित थी। इस दौरान चौकी प्रभारी ने शिकायतकर्ता को गैंगस्टर एक्ट लगाने की धमकी दी और पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान ने मामले की गुप्त जांच की और फिर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: 👉 परिवार ने निकाली रैली, बच्चे की उतारी आरती, सिर्फ 35 नंबर आने पर भी खुशी से झूमे, वजह जानिए
उत्तराखंड पुलिस की इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के संकल्प पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अगर जनता का शोषण करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बीते तीन वर्षों में उत्तराखंड सरकार ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में 150 से ज्यादा आरोपियों को जेल भेजा है। उन्होंने दोहराया कि जनता को न्याय दिलाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें:
👉 उत्तराखंड: सरकार का बड़ा फैसला, विरोध झेल रहीं शराब की नई दुकानें होंगी बंद
👉 हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी छात्रा, लोग चिल्लाते रहे, पर नहीं सुना और ट्रेन से कट गई