Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड में लेक्चरर के पदों के लिए लोक सेवा आयोग ने बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी 18 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी इन पदों पर लिखित परीक्षा के लिए तिथि तय नहीं की गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 7 नवंबर तक का समय दिया गया है।
अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। दरअसल, प्रदेश में लेक्चरर के 613 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट में शुक्रवार से आवेदन करने की विंडो को खोल दिया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थी संबंधित पद के लिए जरूरी शर्तों को देखने के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 19 से 28 नवंबर तक का समय दिया गया है।
इन पदों पर आवेदन करने के दौरान ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार शुल्क देना होगा। सामान्य अभ्यर्थियों के अलावा ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वाले अभ्यर्थियों को 172.30 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। इसी तरह अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को 82.30 रुपए का आवेदन शुभ देना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय यूपीआई, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क दिया जा सकेगा।
ये है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट: लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नाकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in में जाकर अभ्यर्थी इन पदों के लिए सभी जरूरी जानकारी को समझ सकते हैं. साथ ही आवेदन शुल्क का इसी दौरान भुगतान करते हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की औपचारिकताओं को पूरा कर सकते हैं.