उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रबंधक निदेशक को पत्र लिखा है। परिषद ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग की है।परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कहा है कि सरकार ने 1 जनवरी से महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दिया है लेकिन अभी तक कर्मचारियों को इसका कोई भी लाभ नहीं मिला है जबकि सभी विभागों में राज्य कर्मचारियों का इसका लाभ लगातार मिल रहा है।यह भी बताया जा रहा है कि निदेशक मंडल की 36वीं बोर्ड बैठक में बढ़े हुए भत्ते का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्णय भी लिया गया था लेकिन अगली बैठक की तिथि अभी तक तय नहीं हो पाई है जिस कारण कर्मचारियों में काफी गुस्सा है। इसलिए शीघ्र ही बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग की जा रही है।