For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
uttarakhand shocking  पत्नी के बीमा के 25 लाख रुपए लेने के लालच में पति ने पत्नी को लगाया सांप के जहर का इंजेक्शन  हुई मौत

Uttarakhand Shocking: पत्नी के बीमा के 25 लाख रुपए लेने के लालच में पति ने पत्नी को लगाया सांप के जहर का इंजेक्शन, हुई मौत

10:30 AM Aug 25, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के जसपुर इलाके से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ही सांप के जहर का इंजेक्शन लगा दिया और उसकी हत्या कर दी। आरोपी शुभम चौधरी ने अपनी पत्नी सलोनी चौधरी की हत्या बीमा के 25 लाख रुपए पाने के लिए की हैं। इस मामले में शुभम उसके माता-पिता एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement

मृतका सलोनी चौधरी के भाई अजीत सिंह ने जसपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि शुभम पिछले कई वर्षों से सलोनी के साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहा था। अजीत का कहना है कि शुभम का 4 साल पहले एक अन्य महिला के साथ अफेयर भी हुआ था जिसके चलते सलोनी ने उसे तलाक भी मांगा था। इस मामले को लेकर पंचायतें भी हुई लेकिन शुभम का व्यवहार कभी नहीं बदला।

Advertisement

Advertisement

अजीत का कहना है कि शुभम ने सलोनी की हत्या कर दी जबकि उसने सलोनी के नाम पर 25 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी भी कराई थी जिसमें उसने खुद को नामित किया था और ₹200000 का प्रीमियम भरा था

जसपुर पुलिस स्टेशन के SHO हरेंद्र चौधरी ने बताया, "पहले इस मामले को संदेहास्पद मौत के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सलोनी की मौत का कारण 'सांप के जहर' से होने की पुष्टि के बाद इसे हत्या के मामले में बदल दिया गया है।" उन्होंने कहा कि सलोनी के शरीर के अवशेषों के आगे की जांच की जा रही है ताकि शुभम के खिलाफ कोई ठोस सबूत जुटाए जा सके।

यह मामला पिछले साल हल्द्वानी में हुई एक अन्य घटना की याद दिलाता है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी की हत्या के लिए एक सपेरे को सांप के काटने के लिए किराए पर रखा था।

Advertisement
×