Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय एवं परिसर संस्थानों में पीएचडी में प्रवेश के लिए बीते 9 जुलाई को आयोजित कराई गई प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है।
छात्रों को आंसर-की में उत्तर को लेकर कोई संशय हो तो इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद 16 जुलाई को परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद साक्षात्कार के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने पीएचडी में प्रवेश के लिए 13 मई से 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे। जिसके बाद 9 जुलाई को हुई प्रवेश परीक्षा में 55 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जुलाई को परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 20 जुलाई को साक्षात्कार होगा।
जबकि वेबसाइट पर अंतिम रिजल्ट 23 जुलाई को जारी होगा। वहीं 5 और 6 अगस्त को प्रमाणपत्र वेरिफिकेशन और प्रवेश प्रक्रिया होगी। विवि परीक्षा नियंत्रक डाॅ. वीके पटेल ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश पाने वाले स्कॉलर्स को रिसर्च कम टीचिंग फेलोशिप स्कीम के तहत 20 हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय भी मिलेगा।उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। छात्र को किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर कोई संशय हो तो विवि को मेल आदि के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत के परीक्षण के बाद उसका संज्ञान लिया जाएगा।