हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ओला  उबर  रैपीडो और बला बला को लेकर जारी किया नोटिस   कहा   यात्रियों को सफर नहीं करने दिया जाएगा

उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ओला, उबर, रैपीडो और बला बला को लेकर जारी किया नोटिस , कहा- 'यात्रियों को सफर नहीं करने दिया जाएगा'

03:25 PM Aug 14, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

Uttarakhand Transport Department: राज्य में परिवहन से लाइसेंस मिलना ही ऑनलाइन एप के जरिए यात्रियों की बुकिंग कर रही कंपनियों और उनके वाहनों पर अब कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

आरटीओ सुनील शर्मा का कहना है की टिकट बुकिंग एप या वेबसाइट चल ला रही बस कंपनियां टैक्सी व बाइक-टैक्सी कंपनियों को नोटिस भेजा है। इसमें उत्तराखंड सरकार से कंपनी को लाइसेंस लेने को कहा गया है।

Advertisement

Advertisement

कंपनियों को यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर वह लाइसेंस नहीं बनवाते हैं तो उनकी ओर से जो टिकट बुक किए जाएंगे उन सभी यात्रियों को सफल करने नहीं दिया जाएगा। साथ ही कंपनी से संबंधित टैक्सी व बाइक स्कूटी को सीज भी किया जाएगा।

Advertisement

उत्तराखंड में पहले यात्रा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा को सरकार की अनुमति नहीं थी लेकिन 2020 में सरकार ने इसकी अनुमति देते हुए यह शर्त रखी थी कि कंपनियों को परिवहन विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी होगा लेकिन इसके बाद भी कंपनियां लाइसेंस के बिना ही टिकट बुकिंग कर रही है इससे राज्य सरकार को राजस्व की भारी हानि भी हो रही है

बस कंपनियों पर भी कार्रवाई प्रशासन सुनील शर्मा ने समस्त टिकट बुकिंग एप और वेबसाइट संचालित कर रही कंपनियों को उत्तराखंड में लाइसेंस लेने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोई भी कंपनी आगे नहीं आई। इस नोटिस को लेकर मंगलवार को कार्रवाई की शुरुआत की जाएगी। इसमें रैपीडो, ओला, उबर,बला बला आदि सभी को नोटिस दिया गया है और अब तक 28 बाइक टैक्सी सीएस भी कर दी गई है

आरटीओ का कहना है की बला बला और रैपीडो में सबसे बड़ा खतरा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर है इन दोनों कंपनियों में अधिकांश वाहन निजी हैं जो छात्र या अन्य युवा पार्ट टाइम के तौर पर चलते हैं।

यदि ऐसे में वाहन दुर्घटना हो जाए तो कोई क्लेम नहीं मिलेगा। यही नहीं कंपनियों में जो वाहन पंजीकृत है वह अधिकांश बाहरी राज्यों के हैं। महिला यात्रियों को ऐसे वाहनों को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है।

आरटीओ ने बताया कि टैक्सी व बाइक-टैक्सी के अलावा बस कंपनी को भी नोटिस जारी किया जाएगा। कई बस कंपनियां देहरादून में आइएसबीटी के नजदीक हरिद्वार बाइपास से आनलाइन टिकट बुक कर यात्रियों का परिवहन कर रही हैं। इनके पास भी परिवहन विभाग की अनुमति नहीं है।

Advertisement
×