For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड का मौसम 4 जुलाई 2025  उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में झील से लोग आए दहशत में  तीन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट
Oplus_131072

उत्तराखंड का मौसम 4 जुलाई 2025: उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में झील से लोग आए दहशत में, तीन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट

12:42 PM Jul 04, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

उत्तराखंड का मौसम लगातार बिगड़ता जा रहा है। बारिश का क्रम फिलहाल पहले से थोड़ा हल्का हुआ है। हालांकि पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार काले बादल मंडरा रहे और बारिश का दौर भी चल रहा है। कहीं-कहीं धूप के लिए तो कहीं बादल छाए हुए हैं।

Advertisement

आज देहरादून टिहरी और बागेश्वर में कहीं कहीं पर भारी वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट है।
पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने के असर है और बारिश के तेज होने की आशंका है। चार धाम व यात्रा मार्गों पर भी लगातार बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है।

Advertisement

उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट में स्याना चट्टी में बनी झील का पानी घरों में घुसने लगा है।
28 जून को हुई मूसलाधार बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था और स्यानचट्टी में झील बन गई थी जो अब लोगों के लिए खतरा बन रही है। क्षेत्र के लोग दहशत में है।

Advertisement


यदि यमुना का जलस्तर और बढ़ेगा तो नदी किनारे बने आवासीय भवनों और होटल को भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से नदी में बनी झील का पानी कम करने की मांग की है क्योंकि झील से पूरे क्षेत्र को खतरा है।


लगातार हो रही बारिश के कारण झील का पानी और मालवा सियाणा चट्टी में बने होटल और घरों में घुसने लगा है जिससे लोग दहशत में आ गए हैं और अपने होटल को खाली कर रहे हैं।

Advertisement


वही देहरादून में गुरुवार को हुई बारिश से कई क्षेत्रों में जल भर गया है और लोगों के वहां से आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। देहरादून के प्रिंस चौक पर बनी नाली संकरी हो गई है जिससे जल निकासी की क्षमता भी सीमित हो गई है।


नालियों की सफाई न होने के कारण इनमें पानी भर रहा है और उसके कारण कीचड़ और पानी बहकर सड़कों पर आ रहा है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

उधर मसूरी-देहरादून मार्ग के झड़ी पानी क्षेत्र में एक बड़ा बोल्डर सड़क पर गिरने से वाया झड़ी पानी, बार्लोगंज का यातायात ठप हो गया है। यात्रियों को मसूरी झील और जेपी बैंड के रास्ते जाना पड़ रहा है

Advertisement
Tags :