Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अभी भी जारी रहेगा बारिश का क्रम, देहरादून सहित पांच जिलों में पड़ेगी तेज बौछार
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं तेज धूप निकली है तो कहीं-कहीं बारिश के भी असर दिखाई दे रहा हैं। देहरादून में भी तेज धूप निकली है लेकिन अचानक मौसम करवट ले रहा है और घने बादल घिरने के बाद झमाझम बारिश भी हो रही है।
करीब आधा घंटा हुई जोरदार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। कुमाऊं में भी कहीं-कहीं तीव्र वर्ष का दौर चल रहा है। मौसम विज्ञान के निर्देशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होगी खास का कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी से भी भारी बारिश होगी नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं, देहरादून समेत अन्य जिलों में भी तीव्र वर्षा के एक से दो दौर संभव हैं।
शुक्रवार को दून में सुबह से आसमान साफ दिखा। धूप के कारण गर्मी ज्यादा बढ़ गई और पारे में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। दोपहर बाद आसमान में आंशिक बादल दिखाई दिए। करीब 3:45 बजे मौसम में करवट बदली और घर बादल छा गए इसके बाद देहरादून में ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई।
राजपुर, सहस्रधारा रोड, मालसी, जाखन, रायपुर रोड, घंटाघर, बिंदाल, चकराता रोड, रिस्पना समेत तमाम क्षेत्रों में करीब आधा घंटा जोरदार बारिश हुई। इस अवधि में हाथीबड़कला में 27 मिमी, मोहकमपुर में 21 मिमी, मालदेवता में 20 मिमी, प्रेमनगर क्षेत्र में 17 मिमी और प्रेमनगर क्षेत्र में 15 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान शहर के ज्यादातर चौक-चौराहेजलमग्न हो गए।
भारी मात्रा में बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा। गांधी रोड, प्रिंस चौक, आराघर चौक, धर्मपुर, सहस्रधारा क्रासिंग, दर्शनलाल चौक, दून अस्पताल चौक से कचहरी तिराहा, बुद्धा चौक आदि क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गए। इसके अलावा दून के तमाम नदी-नाले भी उफान पर आ गए। दून में आज आंशिक बादल छाने और गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के दौर होने की आशंका है।