उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव , मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला भवानीगंज में एक महिला का घर में शव मिला। मामले में बताया जा रहा है कि घटना के…

Uttarakhand: Woman's body found under suspicious circumstances, police investigating the case

नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला भवानीगंज में एक महिला का घर में शव मिला। मामले में बताया जा रहा है कि घटना के समय परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

बताया जा रहा है कि बीते दिन महिला के परिजन जरूरी काम से घर से बाहर गए हुए थे और महिला घर पर अकेली थी। शाम को जब महिला के परिजन घर वापस आए तो उन्होंने काफी दरवाजे खटखटा तो महिला ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे तो हैरान हो गए, कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ था। परिजन उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिसके बाद पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की। जिसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया में पुलिस घटना को खुदकुशी मान रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।