Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दिल्ली अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी उम्र 30 वर्ष पिछले 10 वर्षों से कुमाऊं रेजीमेंट में एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत थे। बताया जा रहा है शाम को लगभग 7:00 बजे दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान नरेंद्र को गोली लग गई। साथ के जवानों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद नरेंद्र भंडारी के परिवार वाले दिल्ली पहुंच गए जहां पर उसके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। देर रात को उसका शव बिंदुखत्ता पहुंचेगा। गुरुवार को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ नरेंद्र की अंत्येष्टि की जाएगी।
कमांडो नरेंद्र भंडारी के पूर्व सैनिक पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी का 2 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। नरेंद्र भंडारी के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी एक किसान है जबकि उनके मझले भाई माधव सिंह रेलवे में लोको पायलट का काम करते हैं। नरेंद्र की मौत की खबर सुनने के बाद छोटी बहन हीरा भंडारी तथा मां माधवी देवी सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि नरेंद्र वर्तमान में लाल कुआं में तैनात थे। इससे पूर्व जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र की शादी लोहाघाट निवासी युवती से हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में होनी थी। शादी के कार्ड बांटने के साथ ही अन्य तैयारियां भी हो चुकी थी। पूरा परिवार खुश था लेकिन उसकी मौत ने खुशियों को मातम में बदल दिया।