अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तरकाशी में भूकंप का सिलसिला जारी, छह दिन में 9 झटकों से दहशत

03:54 PM Jan 31, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
featuredImage featuredImage
Advertisement
Advertisement

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार सुबह 9:29 बजे एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन बीते छह दिनों में आए नौ झटकों से लोग डरे हुए हैं।

Advertisement

लगातार झटकों से सहमे लोग

गुरुवार शाम को भी उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इसका केंद्र बड़कोट तहसील के सरुताल झील के समीप था। प्रशासन के अनुसार, बीते छह दिनों में उत्तरकाशी में यह नौवां भूकंप था, जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया है।

Advertisement

भूकंप की बढ़ती घटनाओं से बढ़ी चिंता

गुरुवार शाम को आए भूकंप की तीव्रता भी 2.7 थी। जैसे ही झटका महसूस हुआ, लोग घरों, दुकानों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। जिला आपदा कंट्रोल रूम ने बताया कि इसका केंद्र यमुनोत्री रेंज के सरुताल झील के समीप फुच-कंडी में था और भूकंप की गहराई पांच किमी थी। लगातार भूकंप की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

Advertisement

उत्तरकाशी को भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन फाइव में रखा गया है, जहां पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके हैं। प्रशासन ने नागरिकों से भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जाने और टोल फ्री नंबरों पर सूचना देने की सलाह दी है।

छह दिन में 9 झटकों से दहशत

Advertisement
Tags :
उत्तरकाशी आपदाउत्तरकाशी भूकंपउत्तराखंड में भूकंपजोन फाइवभूकंपभूकंप अलर्टभूकंप का केंद्ररिक्टर स्केल
Advertisement