हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जीजीआईसी द्वाराहाट में राज्य स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

जीजीआईसी द्वाराहाट में राज्य स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

07:11 PM Nov 09, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Various programs organized on State Foundation Day in GGIC Dwarahat

Advertisement

द्वाराहाट/अल्मोड़ा: पीएमश्री राजकीय बालिकआ इंटर कॉलेज द्वाराहाट में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया।

Advertisement


इस अवसर पर छात्राओं द्वारा गीत, कविता तथा नृत्य प्रस्तुत किए गए। छात्राओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Advertisement


निबंध प्रतियोगिता में वैष्णवी पाण्डेय, पावनी साह, हर्षिता भट्ट तथा चित्रकला प्रतियोगिता में काव्या आर्या,सोनिया आर्या,यामिनी आर्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहीं।


वाद विवाद में समृद्धि पांडेय एवं चांदनी की टीम अव्वल रही। कार्यक्रम में शिक्षिका मनीषा टम्टा द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति तथा शिक्षिका तनुजा द्वारा उत्तराखंड की महान विभूतियां विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए।


प्रधानाचार्या सोनिका नेगी द्वारा राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए छात्राओं से अपनी संस्कृति तथा भाषा पर गर्व करते हुए उसे संरक्षित करने का आह्वान किया।

इस अवसर पीटीए अध्यक्ष अनिल कुमार साह तथा एसएमसी अध्यक्ष हंसी बिष्ट, लता अधिकारी चित्रा पांडे, चंदन सिंह नेगी, बबीता ,प्रवीण, रेनू जोशी, मंजू रावत किरण बिष्ट सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।संचालन शिक्षिका रितु उपाध्याय ने किया।

Advertisement