अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने-जाने वाले वाहन क्वारब पुल से होकर रात में नही गुजर सकेंगे,पढ़े यह खबर

05:46 PM Oct 21, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

क्वारब पु​ल के पास स्लाइडिंग जोन के सक्रिय होने के बाद से हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग बार—बार बंद हो रहा है।क्वारब पुल के पास इस स्लाइडिंग जोन से भूस्खलन के चलते यह रोड कई बार बंद हो चुकी है। हालत यह है कि लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते 200 मीटर लंबाई में मलबा और बोल्डर के गिरने से सड़क 30 मीटर लंबाई में लगातार धंस रही है और यह भाग काफी संवेदनशील हो गया है। हालत यह है कि सड़क की लंबाई 3 मीटर ही रह गई है और यह हिस्सा नीचे नदी की ओर धंस सकता है।

Advertisement


गौरतलब है कि हल्द्वानी अल्मोड़ा मोटर मार्ग चार जिलो की लाइफलाइन माना जाता है।अब मोटर मार्ग के धंसने की आशंका के चलते ​अल्मोड़ा के अपर जिलाधिकारी ने 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक शाम 8 बजे से सुबह 7 बजे तक यातातात को रोकने का आदेश जारी कर दिया है।

Advertisement


अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ''अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.कि. रानीखेत द्वारा अपने पत्र सं-1871/01-सी क्वारब से पाण्डुवाखाल दिनांक 21-10-2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि किमी-56 क्वारब पुल के पास हिल साईड की ओर लगभग 200 मी. लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगातार किसी भी समय मलवा व बोल्डर सड़क में गिर रहे है।"

Advertisement

पत्र में आगे कहा गया है कि ''जहाँ पर 30 मी. लम्बाई मे सड़क धँस रही है व भाग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गयी है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नहीं रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में कार्य कराया जाना भी सम्भव नहीं है। अतः अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी.-56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन/सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में दिनांक 22-10-2024 से दिनांक 28-10-2024 की सायं 8:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है।''

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article