For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
विक्टोरिया प्रीमियर लीग   अल्मोड़ा वॉरियर्स व गरुड़ाबाज लायंस की टीम फाइनल में

विक्टोरिया प्रीमियर लीग : अल्मोड़ा वॉरियर्स व गरुड़ाबाज लायंस की टीम फाइनल में

09:01 PM Sep 16, 2024 IST | editor1
Advertisement

Victoria Premier League: Almora Warriors and Garudabaz Lions teams in the final

Advertisement

अल्मोड़ा:: विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता में लीग मैचों के पश्चात अंकतालिका में नंबर एक और नंबर दो के स्थान में रही टीमों को लीग मैचों के नियमानुसार पहले स्थान में रही टीम विक्टोरिया और दूसरे स्थान में रही टीम अल्मोड़ा वॉरियर्स के मध्य कल खेलें गये क्वालीफायर-1 मैच के अहम मुकाबले के पश्चात् अल्मोड़ा वॉरियर्स ने विक्टोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Advertisement

आयोजक मनोज सिंह पवार ने बताया कि लीग मैचों के नियमानुसार अंकतालिका में पहले व दूसरे स्थान में रहने वाली टीम को क्वालीफायर मैच हारने के पश्चात् भी अंकतालिका में तीसरे स्थान में रही टीम गरुड़ाबाज लायंस व चौथे स्थान में रही टीम शिव शक्ति के मध्य कल हुए एलिमिनेटर मुकाबले में से जीती हुई टीम गरुड़ाबाज लायंस से आज पुनः क्वालीफायर-2 मैच खेलनें का मौका मिलता है।

Advertisement

लीग मैचों के नियमानुसार आज खेले गये क्वालीफायर-2 मैच विक्टोरिया और गरुड़ाबाज लायंस के मध्य खेला गया।जिसमें टॉस जीत कर गरुड़ाबाज लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाये।लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्टोरिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।

इस प्रकार गरुड़ाबाज लायंस ने 22 रनों से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
आज होने वाले क्वालीफायर-2 मैच को जीतने वाली टीम गरुड़ाबाज लायंस विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी।


मैन ऑफ द मैच गरुड़ाबाज लायंस टीम के सूरज सिंह ठठोला ने 21 गेंद में 50 रन बनाने के साथ 4 ओवरों में 28 रन दे कर दो विकेट अपने नाम किये।
विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 के तेरवें दिवस के क्वालीफायर-2 मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गरुड़ाबाज लायंस टीम के खिलाड़ी सूरज सिंह ठठोला को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार दिया गया।
स्कोरर की भूमिका में मयंक और अभय अधिकारी रहे. तो वही अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी रहे।


आयोजक मनोज सिंह पंवार ने बताया कि विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला कल यानि मंगलवार 17 सितंबर को प्रातः 11 बजे से अल्मोड़ा वॉरियर्स और गरुड़ाबाज लायंस के मध्य हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खेला जायेगा। जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख रुपए का पुरुस्कार तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी व पचास हजार का रुपए का पुरुस्कार विक्टोरिया क्लब द्वारा दिया जाएगा।
फाइनल मैच का समापन मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ठ अतिथि निर्वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज एवं अति विशिष्ठ अतिथि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा जिला व नगर पदाधिकारी उपस्थित‌ रहेंगे।

Advertisement
× Ad Image