Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में आज के चौथे दिन में दो मैच खेले गए।
जिसमें अल्मोड़ा वारियर्स और गुरुड़ाबॉंज ने अपने- अपने मैच जीते।
बुधवार को पहला मैच गोल्डन बॉयज और अल्मोड़ा वॉरियर्स के बीच खेला गया। गोल्डन बॉयस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए।
अल्मोड़ा वॉरियर्स की ओर से चिराग देओपा अपने चार ओवर में 15 रन देखकर 6 विकेट झटके।गोल्डन बॉयज की तरफ सर्वाधिक 24 रन राहुल गोस्वामी ने बनाए।
लक्ष्य पाने बल्लेबाजी करने उतरी अल्मोड़ा वॉरियर्स की टीम के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभालते हुए 17 ओवर में जीत हासिल की। अल्मोड़ा वॉरियर्स ने 5 विकेट से ये मैच जीता, इस मैच में अल्मोड़ा वॉरियर्स के चिराग देओपा
को मैन ऑफ द मैच दिया गया। चिराग ने अपनी टीम के लिए अहम पारी भी खेली जहां पर उन्होंने 29 बॉल में 36 रन भी बनाए।
वहीं दूसरा मैच शिव शक्ति और गुरूडाबंज लायंस के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव शक्ति की टीम 13.5 ओवर ही खेल पाई, जहां पर उन्होंने सभी विकेट खोकर सिर्फ 75 रन बनाएं। शिव शक्ति की टीम से सर्वाधिक रन प्रदीप कार्की ने बनाए, प्रदीप ने 17 बॉल में 22 रन मारे. गुरूडाबंज टीम की ओर से हर्ष गैड़ा ने अपने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 6 मुख्य विकेट झटके। 75 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरूडाबंज लायंस ने 4.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया जिसमें, सर्वाधिक रन मोहन भट्ट ने बनाए, मोहन ने 19 बॉल में 54 बनाए मैन ऑफ़ द मैच हर्ष को दिया गया.
पहले मैच के अतिथि कोच लियाकत अली और दूसरे मैच में अंकित पांडे ने मैन ऑफ द मैच की ट्राफी दी।