For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
video viral  मेट्रो में हुई महाभारत  लड़का कमीज उतार कर युवक को लगा ललकारने  वीडियो हुआ वायरल

Video Viral: मेट्रो में हुई महाभारत, लड़का कमीज उतार कर युवक को लगा ललकारने, वीडियो हुआ वायरल

11:55 AM Apr 18, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर से महाभारत देखने को मिल रही है। दो युवक आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट हुई कपड़े तक फाड़ डाले गए। कुछ लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। इसके बाद फिर भी दंगल की नौबत आ गई।एक युवक ने कम ऑन… कम ऑन… आजा लड़ते हैं, कहकर दूसरे को ललकारने लगा।

Advertisement


हालांकि वहां पर मौजूद अन्य यात्रियों ने दोनों को पकड़ लिया और लड़ने से रोक लिया। मेट्रो में मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अपनी कमीज़ उतार कर सामने वाले को लड़ने के लिए ललकार रहा है देखने से ऐसा लग रहा है कि थोड़ी देर पहले ही इन दोनों में लड़ाई हुई होगी।

Advertisement


दोनों के कपड़े भी फट गए थे सामने वाले युवक की कमीज भी फटी हुई दिखाई दे रही थी जबकि जो शख्स लड़ने के लिए ललकार रहता उसने अपनी कमीज़ उतार दी थी।
दोनों युवक लड़ने के लिए तैयार थे और एक दूसरे को आगे बढ़कर करने को बेताब थे। इसी बीच एक महिला ने युवक को रोका और एक अन्य शख्स में आगे बढ़कर बिना कमीज वाले शख्स को रोका। दोनों के बीच बचाव करके एक भयानक लड़ाई को रोक दिया गया।


सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो को 1 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

Advertisement


सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने कमेंट किया 'क्या दिल्ली सेफ है सूघने के लिए।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'ये कौन सी प्रजाति के लोग हैं। एक और यूजर ने लिखा 'दिल्ली मेट्रो प्ले ग्राउंड बन गयी है हर दिन लड़ाई।

Advertisement
Tags :