उत्तराखंड में जल्द खुलेगा उच्च शिक्षा विभाग का पहला विद्या समीक्षा केंद्र
देहरादून। उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग का पहला विद्या समीक्षा केंद्र जल्द अस्तित्व में आएगा। शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने सोमवार को उच्च शिक्षा के पहले विद्या समीक्षा केंद्र का शिलान्यास किया है। इस केन्द्र के संचालन के बाद से उच्च शिक्षा विभाग पूर्णत: ऑनलाइन हो जाएगा तथा सभी सुविधाएं ऑनलाइन होंगी। इससे सरकार के लिए विभागीय योजनाओं की मॉनिटरिंग करना भी आसान होगा।
जानकारी के अनुसार देहरादून ननूरखेड़ा स्थित प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय में उच्च शिक्षा विभाग के विद्या समीक्षा केन्द्र का शिलान्यास मंत्री उच्च शिक्षा डाॅ.धन सिंह रावत,राज्य सभा सांसद नरेश बंसल,सचिव उच्च शिक्षा डाॅ.रंजीत कुमार सिन्हा,निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ.अंजू अग्रवाल द्वारा किया गया। बता दें कि करीब पांच करोड़ की लागत से बनने वाला यह केंद्र एक साल के भीतर तैयार होगा। भविष्य में इस केन्द्र के माध्यम से राज्य के सभी विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयों को जोड़ा जाएगा।