For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
web storyअभी अभीदुनियाजॉब अलर्टअल्मोड़ाशिक्षापिथौरागढ़उत्तराखंडकोरोनानैनीतालबागेश्वरअपराधआपदाउत्तर प्रदेशउत्तरकाशीऊधम सिंह नगरकपकोटकालाढूंगीकाशीपुरकोटद्वारखटीमाचमोलीAbout UsCorrections PolicyEditorial teamEthics PolicyFACT CHECKING POLICYOwnership & Funding InformationPrivacy Policyकुछ अनकहीखेलगरुड़चुनावजॉबचम्पावतझारखंडटनकपुरताड़ीखेतटिहरी गढ़वालदुर्घटनादेहरादूनदेशपर्यावरणपौड़ी गढ़वालप्रौद्योगिकीबेतालघाटबिजनेसबेरीनागभतरोजखानमनोरंजनमुद्दाराजनीतिरानीखेतरानीखेतरूड़कीरामनगररूद्रपुररूद्रप्रयागलोहाघाटशांतिपुरीविविधसंस्कृतिसाहित्यसिटीजन जर्नलिज़्मसेनासोमेश्वरहरिद्धारहरिद्वारहल्द्धानीहिमांचल प्रदेश
Advertisement

Almora- विकास भवन से बेस अस्पताल मोटरमार्ग (motorway)के डामरीकरण को ग्रामीण मुखर, संघर्ष को बनाई संघर्ष समिति

06:11 PM Mar 19, 2023 IST | editor1
almora  विकास भवन से बेस अस्पताल मोटरमार्ग  motorway के डामरीकरण को ग्रामीण मुखर  संघर्ष को बनाई संघर्ष समिति
Advertisement
Advertisement

Almora- Villagers ready for moovment, demanding asphaltization of Vikas Bhavan to Base Hospital motorway

Advertisement

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आर्थिक-सामाजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण इस मोटर मार्ग (motorway)का पुनः नवीनीकरण, सोलिंग,डामरीकरण व कलमठ का निर्माण बरसात से पहले नही किया गया तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे, जिसमे धरना-प्रदर्शन के साथ ही अधिकारियों का घेराव आमरण अनशन भी शुरू होगा।

Advertisement

अल्मोड़ा, 19 मार्च 2023- विकास भवन से बेस अस्पताल तक मोटर मार्ग (motorway)के डामरीकरण तथा नवीनीकरण को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं।

Advertisement


मोटर मार्ग से जुड़े 8 से अधिक गाँवों गर-गूठ, भनार, रैखौली, रैलापाली, पहल, तलाड, बारी, सैनार के ग्रामीणों ने गर-गूठ में मोटर मार्ग में प्रदर्शन किया और आंदोलन की चेतावनी दी।
इस दौरान हुई बैठक की अध्यक्षता शीला देवी ने की।

Advertisement

Advertisement


वक्ताओं ने कहा कि सन् 2012 में कटा यह मोटर मार्ग (motorway)सोलिंग, डामरीकरण के अभाव में अंतिम सांसे ले रहा है।

Advertisement

अल्मोड़ा नगर के विस्तार व अल्मोड़ा में अर्थव्यवस्था के बने नए केंद्र नवीन कलेक्ट्रेट व मेडिकल कॉलेज व बेस अस्पताल को जोड़ने वाले इस मोटर मार्ग जो न केवल मेडिकल कॉलेज,12 से अधिक गाँवो को बेस अस्पताल से जोडेगा बल्कि एक नए आर्थिक जोन के रूप में विकसित होने की पूरी संभावना रखता है,उदासीन व्सवस्था का शिकार हो गया है।


सड़क के कलमठ टूटे हुए है,हल्की सी बरसात में पूरा इलाका मुख्य धारा से कट जाता है।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आर्थिक-सामाजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण इस मोटर मार्ग का पुनः नवीनीकरण, सोलिंग,डामरीकरण व कलमठ का निर्माण बरसात से पहले नही किया गया तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे, जिसमे धरना-प्रदर्शन के साथ ही अधिकारियों का घेराव आमरण अनशन भी शुरू होगा।

motorway
Almora- विकास भवन से बेस अस्पताल मोटरमार्ग (motorway)के डामरीकरण को ग्रामीण मुखर, संघर्ष को बनाई संघर्ष समिति


इस आंदोलन की रणनीति निर्माण के लिए एक सड़क निर्माण समिति का गठन किया गया है,जिसके अध्यक्ष सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला व उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान गर-गूठ महेश कुमार को बनाया गया है।


संगर्ष समिति के अध्यक्ष विनय किरौला ने बताया कि 20 मार्च 2023 को जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मोटर मार्ग (motorway)में डामरीकरण को लेकर इन 10 से अधिक गावों के ग्रामीण संगर्ष समिति के नेतृत्व में पुरजोर माँग उठाएंगे।


सड़क के डामरीकरण के अतिरिक्त समिति ने मांग की है कि सड़क के आस-पास के सभी गांवों में गैस का ट्रक भी नियमित रूप से आना चाहिए।


संघर्ष समिति के पदाधिकारियों,कार्यकारिणी, सदस्यों में अध्यक्ष-विनय किरौला,उपाध्यक्ष-महेश कुमार ग्राम प्रधान गर-गूठ, सचिव-पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चंद्र, संयुक्त सचिव-चंद्र शेखर, कोषाध्यक्ष-श्याम सिंह, प्रचार सचिव-पान सिंह,
संगठन मंत्री-रूप सिंह,कार्यकारिणी सदस्य-शीला उप्रेती के अलावा चंद्रा बिष्ट,
सूंदर सिंह, हरीश लाल, गणेश लाल, नंदा बिष्ट,गीता जोशी, कैलाश जोशी, महेश जोशी, विजय जोशी, जगदीश जोशी,किशन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह परिहार, राजेन्द्र सिंह बिष्ट , गीता बिष्ट के अलावा डॉ शिव दत्त शर्मा,कमलेश जोशी, गणेश लाल,रूप सिंह,श्याम सिंह,गौरव बिष्ट,प्रकाश सिंह,पान सिंह,कमल बिष्ट,बलवंत बिष्ट,हिमन्शु बिष्ट,गोविंद सिंह,राजेन्द्र सिंह,चंद्र शेखर,पूरन सिंह,विक्रम सिंह,रविन्द्र किशोर मेहरा,दीवान सिंह परिहार,मुकेश कुमार,चांदनी बिष्ट,गीता बिष्ट,सावित्री बिष्ट,श्याम सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
×