अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

बाघ के लिए पिंजरा लगाने गए वन कर्मी पर ग्रामीणों ने किया हमला, लगाए आरोप

01:28 PM Jan 09, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

नैनीताल: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोटा रेंज के ओखलढुंगा क्षेत्र में उस समय हालात बेकाबू हो गए, जब वन विभाग के कर्मचारी के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी।

Advertisement


गौर हो कि यहां मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए जंगल गई एक महिला को निवाला बना लिया था। जिसके बाद ग्रामीण काफी नाराज थे।

Advertisement


वन विभाग का कर्मचारी बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पिंजड़ा लगाने पहुंचा था। तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसका वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया है जो अब अलग अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

Advertisement


बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले ओखलढुंगा ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार शाम एक महिला को टाइगर ने मौत के घाट उतार दिया. महिला का नाम शांति देवी पत्नी नवीन चंद्र था, जिनकी उम्र करीब 48 बरस थी। इससे गांव में शोक के साथ लोगों में गुस्सा था।

Advertisement


घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही महिला का शव रखकर वन विभाग के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मांग को लेकर देर रात तक प्रदर्शन किया था। जिसके बाद वन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों की अनुमति लेकर मौके पर ग्रामीणों की मांग को देखते हुए पिंजड़ा लगाया गया।

साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई। वहीं ग्रामीण तुरंत ही बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मांग पर अड़े रहे।
वहीं मौके पर मौजूद उप जिला अधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, रामनगर वन विभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद ग्रामीण मान गए।

वही बुधवार की सुबह दूसरा पिंजड़ा लगाने गए वनकर्मी जसवंत सिंह रावत को ग्रामीणों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वनकर्मी ने उनको धमकी दी।

Advertisement
Tags :
Ram nagaruttarakhand news
Advertisement
Next Article