अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

नैनीताल झील पर पर्यटकों के बीच हिंसक झड़प ने मचाया हड़कंप

11:48 AM Apr 07, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Oplus_131072
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्यटन स्थल नैनीताल में रविवार का दिन अचानक अफरातफरी में बदल गया जब झील किनारे बोटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश से आए कुछ पर्यटकों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप धारण कर लिया। इस अप्रत्याशित घटना ने न केवल वहां मौजूद पर्यटकों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि झील का शांत और सुकूनभरा वातावरण भी क्षणभर में तनावपूर्ण हो गया।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद शुरू में केवल शब्दों तक सीमित था, लेकिन जल्द ही लात-घूंसे और धक्का-मुक्की में बदल गया। झगड़े की तीव्रता इतनी थी कि एक युवक के कपड़े भी फट गए। महिलाओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, परंतु उत्तेजित युवकों को रोक पाना संभव नहीं हो सका। घटना के दौरान आसपास मौजूद सैकड़ों पर्यटकों में भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे सभी पर्यटकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है और कानून के तहत उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नैतिक अनुशासन और संयम का पालन करें ताकि नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों की गरिमा बनी रहे और वहां आने वाले अन्य सैलानी निर्भीक होकर अपने समय का आनंद उठा सकें। इस प्रकार की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देती हैं, बल्कि राज्य की पर्यटन छवि को भी प्रभावित करती हैं।

Advertisement
Advertisement