For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
viral video  सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में नदी में बह गई महिला  मासूम बच्ची की निकल गई चीख

Viral Video: सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में नदी में बह गई महिला, मासूम बच्ची की निकल गई चीख

01:13 PM Apr 16, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

उत्तरकाशी के मणिकर्णिका मे रील बनाते समय एक महिला भागीरथी नदी में बह गई। हादसे के वक्त महिला के साथ उसकी बच्ची भी थी। मासूम बच्ची चिल्लाती रही, मम्मी मम्मी… महिला का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।

Advertisement


14 अप्रैल को मणिकर्णिका घाट पर एक महिला नदी में डूब गई। काफी खोजने के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की विशेषता (35) गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट पर गई थी, किसी वजह से वह नदी में डूबने लगी।

Advertisement


इस घटना को वहां पर मौजूद लोगों ने भी देखा इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ को इस बारे में सूचना दी। सर्च टीम ने नदी व जोशियाड़ा बैराज की झील में बोट उतार कर खोजबीन शुरू की लेकिन महिला का देर शाम तक भी कोई पता नहीं चल पाया।

Advertisement


महिला ने अपनी बेटी के पास मोबाइल देकर उसे वीडियो बनाने के लिए कहा था। बच्ची वीडियो बना रही थी कि इतनी देर में यह हादसा हो गया। अपनी आंखों के सामने अपनी मां को बहता देखकर बच्ची चीखने चिल्लाने लगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :