उत्तराखंड मे पांच और नगर पालिकाओं की वोटर लिस्ट में 9 सितंबर से किया जाएगा संशोधन
परिसीमन प्रक्रिया अब पूरी हो गई है जिसके बाद राज्य के पांच नगर पालिकाओं में अब मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण किया जाएगा और यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार का कहना है कि इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
मंगलवार को शहरी विकास विभाग ने खटीमा, नगला, किच्छा, कर्णप्रयाग और रामनगर नगर पालिकाओं के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण अभियान की भी सूचना जारी कर दी थी।
अब बताया जा रहा है कि 9 सितंबर से 18 सितंबर तक पहले तैयार की गई मतदाता सूची में से नए परिसीमन के अनुसार मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची फिर से तैयार की जाएगी।
19 सितंबर से 29 सितंबर तक सभी संबंधित मतदाताओं का सॉफ्टवेयर के माध्यम से वार्डवार माइग्रेशन किया जायेगा। ड्राफ्ट 30 सितंबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आपत्ति सुझाव लिए जाएंगे। 9 से 11 अक्टूबर तक निपटान होगा। सभी पांच नगर पालिकाओं में अंतिम मतदाता सूची 16 अक्टूबर को घोषित की जाएगी। इसके मुताबिक ही यहां नगर निगम चुनाव होंगे.
1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए पांचो नगर पालिकाओं में भी अभियान चलाया जा रहा है। राज्य चुनाव आयुक्त का कहना है कि इसमें सभी के नाम शामिल किया जा सकते हैं और उसी के अनुरूप फिर चुनाव होंगे।