अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा जिले में एक नगर निगम , रानीखेत चिनियानौला नगरपालिका और द्वाराहाट, चौखुटिया व भिकियासैंण नगर पंचायत के लिए सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया है।59 मतदान केन्द्र में 37839 मतदाता मेयर सहित सभी अध्यक्षों और सभासदों के भाग्य का फैसला करेंगे। अल्मोड़ा नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है, जबकि अन्य निकायों में त्रिकोणी मुकाबला बना हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने लोनिवि कार्यालय में अपना वोट डाला।