For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
सगाई के बाद सेहरे की थी तैयारी उससे पहले आ गई यह दुखद खबर

सगाई के बाद सेहरे की थी तैयारी,उससे पहले आ गई यह दुखद खबर

04:45 PM Dec 25, 2023 IST | उत्तरा न्यूज डेस्क

जम्मू के पूंछ जिले के बफलियाज क्षेत्र में आतंकी हमले का शिकार हुए गौतम कुमार के पार्थिव शरीर को आज सेना के विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। उनके पार्थिव शरीर के उत्तराखंड पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलिदानी को श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सेना के हेलीकॉप्टर से उनके घर पहुंचाया गया। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा परिजनों की आखें भर आई। बेटे के पार्थिव शरीर को देख मां रोने बिलखने लगी।

Advertisement

गौतम की शादी होने वाली थी।गौतम 2014 में सेना के 89 आर्म्ड कोर में भर्ती हुए थे वह बीते दो वर्षो से जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में तैनात थे। एक दिसंबर को वह छुट्टी आए थे जिसके बाद वह 16 दिसंबर को वापस ड्यूटी में गए थे।।

Advertisement

परिजनों ने बताया कि सितंबर में उसकी सगाई ऋषिकेश में हुई थी, अब उनका सेहरा सजने वाला था जिसको लेकर पूरा परिवार उत्साहित था। सेना के अधिकारियों ने रात साढ़े बारह बजे उनके शहीद होने की सूचना दी। खबर सुनते ही पूरा परिवार सदमे में चला गया।

Advertisement

दो वर्ष पूर्व उनके पिता का निधन हुआ था पिता शिक्षा विभाग में तैनात थे व माता नीलम देवी गृहणी है। गौतम चार भाई बहनों में सबसे छोटा था दो बहनों की शादी हो चुकी है।

Advertisement
Tags :
×