सहसपुर में शुक्रवार को एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब एक पुलिसवाले को मोटरसाइकिल से टक्कर मारने वाले को पुलिस ने सड़क पर ही दंडित कर दिया। घटना के बाद सिपाही सौरभ कुमार ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की, और उसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद एसएसपी देहरादून ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। पुलिसवाले को मोटरसाइकिल क्या लगी कि सहसपुर पुलिस ने टक्कर मारने वाले को ढूँढ निकाला, सड़क पर ही मुर्ग़ा बनाया, कमर पर पैर रखकर ज़मीन पर लिटाकर दादागिरी दिखाई। देर तक ड्रामा चलता रहा, वीडियो वायरल हुआ तो यह करने वाले कांस्टेबल सौरभ कुमार एसएसपी देहरादून ने सस्पेंड कर दिया है।… pic.twitter.com/VUUo2nFXOY— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) August 9, 2024घटना का घटनाक्रम इस प्रकार है: सहसपुर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार अपने व्यक्तिगत काम से सभावाला रोड पर गए थे। वापसी के दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हेड कांस्टेबल को चोटें आईं, थाने में ही तैनात सिपाही सौरभ कुमार और स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारने वाले बाइक सवार को सभावाला पुल के पास पकड़ लिया। फिर सौरभ ने आरोपी को सड़क पर ही 'मुर्गा' बना दिया और उसकी पिटाई कर दी।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे मामले में हड़कंप मच गया। एसएसपी अजय सिंह ने इस वायरल वीडियो को देखकर तुरंत एक्शन लिया और सिपाही सौरभ कुमार को निलंबित कर दिया। उन्होंने सीओ विकासनगर को घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि घायल हेड कांस्टेबल का इलाज धूलकोट के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सीओ विकासनगर घटना की गहराई से जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने यह सवाल खड़ा किया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह की गैर-कानूनी और असंवेदनशील कार्रवाई को लेकर क्या उचित कदम उठाए जाएंगे।