पर्यटक नगरी रानीखेत में मौसम ने बदली करवट, ओलावृष्टि के बाद लौटी ठंडक
08:16 AM Mar 17, 2025 IST
|
editor1
Advertisement
रानीखेत:: पर्यटक नगरी रानीखेत में मार्च के माह में कड़ाके की ठंड लौट आई है,
मौसम के अचानक करवट बदलने के साथ ही रविवार को दिन के समय कुछ देर के लिए हुई ओलावृष्टि से जन जीवन ठहर सा गया।
इस दौरान चारों तरफ सफेदी की चादर बिछ गई। जिससे क्षेत्र में कड़क ठंड पुनः शुरू हो गई।
पर्यटक नगरी में रविवार सुबह से मौसम के घीरे रहने व दिन में तीन बजे के आसपास मौसम के अचानक करवट बदलते ही ओलावृष्टि शुरू हो गई। लगभग दस मिनट तक हुई ओलावृष्टि से चारों ओर सफेदी की चादर बिछ गई, वहीं कुछ देर के लिए जन जीवन ठहर सा गया। ओलावृष्टि होने से क्षेत्र में कड़क ठंड पुनः शुरू हो गई।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement