Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड में अब ठंड की शुरुआत हो गई है। सुबह और शाम मौसम में बदलाव हो गया है जिसकी वजह से अब ठंडक महसूस होने लगी है। वहीं दोपहर के बाद पहाड़ी इलाकों में भी मौसम ने करवट बदली है। शाम को बद्रीनाथ धाम में बारिश हुई तो वही हेमकुंड साहिब में बर्फ गिरी। बारिश होने से बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड हो गई।
इससे पहले हेमकुंड साहब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट बर्फबारी के बीच शीतकाल के लिए अब बंद हो गए हैं। वहीं अब हेमकुंड साहिब में करीब 2 इंच तक बर्फ भी जम चुकी है।
उधर मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ों में अब हल्की बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। मैदानी इलाकों में आने वाले दिनों में फिर से गर्मी पड़ेगी मानसून के जाते-जाते प्रदेश के मैदानी इलाकों में पोस्ट मानसून की बारिश नहीं होगी। जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक की नमी कम होने लगी है।
यही वजह है कि प्रदेश भर के न्यूनतम तापमान से लेकर अधिकतम तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा जिसके चलते मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी का एहसास फिर से होगा।