For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है मौसम का डबल रोल  बारिश से मिली राहत भी और हुई आफत भी

उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है मौसम का डबल रोल, बारिश से मिली राहत भी और हुई आफत भी

03:54 PM Apr 10, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

उत्तराखंड में इन दोनों मौसम का मिजाज कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है, जहां एक ओर लोग गर्मी से परेशान थे तो बारिश ने इससे थोड़ी राहत दी है लेकिन यह खुशी ज्यादा देर की नहीं रही क्योंकि कहीं कहीं पर बारिश आसमानी आफत बनकर बरसी।

Advertisement


भारी बारिश के कारण मालवा सड़कों पर आ गया और कई वाहन इसके नीचे दब गए। ये दोबारा चेहरा लोगों के लिए उम्मीद और चुनौती दोनों लेकर आया है।

Advertisement


अप्रैल का महीना शुरू हो गया है और उत्तराखंड में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।

Advertisement


पहाड़ों पर भी सूरज की गर्मी बढ़ती जा रही है जिससे हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा था लेकिन फिर बारिश अचानक हुई देहरादून और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के मौसम सुहाना कर दिया लोगों को तेज गर्मी से भी राहत मिली और लोग खुश हो गए लेकिन यह सुकून ज्यादा देर तक नहीं टिका क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बन गई।

Advertisement


चमोली जिले के थराली इलाके में बारिश ने राहत कम, मुसीबत ज्यादा दी। बुधवार शाम को मूसलाधार बारिश हुई, जिससे नाले उफान पर आ गए। सिपाही गदेरा नाम का नाला तो ऐसा बहा कि थराली रामलीला मैदान के पास सड़क पर मलबा आ गया।

इस मलबे की चपेट में एक कार और एक स्कॉर्पियो समेत कई वाहन दब गए। थराली-ग्वालदम मार्ग सहित कई सड़कें बंद हो गईं, जिससे यातायात ठप हो गया।


गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में डर का माहौल जरूर बन गया।


मौसम विभाग ने पहले यह चेतावनी दी थी कि अप्रैल में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की वजह से पहाड़ों में भी और नियमित बारिश देखने को मिलेगी एक और जहां गर्मी से राहत मिली है वही भूस्खलन और मलबे की घटनाएं भी देखने को मिली है।


चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और हालात को काबू में करने की कोशिश जारी है।

Advertisement
Tags :