अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अक्टूबर के पहले हफ्ते में बदलेगा मौसम,देश के इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने की जारी चेतावनी

01:39 PM Oct 02, 2024 IST | editor1
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम सामान्य हो गया है। मौसम को लेकर आईएमडी ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन गर्मी का एहसास होगा, हालांकि हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान सोमवार को अधिकतम तापमान 36° और न्यूनतम तापमान 25° रहा। इसके बाद 1 से 4 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 36 से 37° और न्यूनतम तापमान 24 से 25° तक दर्ज किया गया।

Advertisement

Advertisement


ज्ञात हो कि सोमवार को दोपहर के समय तेज धूप रही। अक्टूबर के पहले चार दिनों के दौरान आसमान पूरी तरह साफ बना रहेगा। उधर, मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, बिहार, राजस्थान और झारखंड में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से इन राज्यों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, और जम्मू के पहाड़ी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

Advertisement

Advertisement


यूपी में औसत से ज्यादा बारिश के कारण कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ नगर, बदायूं, बलिया, लखीमपुर खीरी और गोंडा, कुशीनगर समेत जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर या उसके करीब बह रही हैं। विभाग ने बताया कि ये जिले या तो राज्य के तराई क्षेत्र में आते हैं या निचले हिमालय क्षेत्र के जल ग्रहण क्षेत्र में हैं, जिसकी वजह से नेपाल और उत्तराखंड में होने वाली बारिश का असर यहां होता है।


जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए राहत विभाग के साथ-साथ जिले में स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है। असम और मेघालय में 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। दक्षिण के राज्य तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और पुडुचेरी में रविवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले सात दिनों तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा में 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article