अल्मोड़ा:: 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अल्मोड़ा में हो रही योगासन प्रतियोगिता में आज ट्रेडीशनल योगासन एकल (महिला) वर्ग की प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल की ऋतु मंडल को स्वर्ण पदक हासिल हुआ।इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल की ही साथी मण्डल को सिल्वर तो वहीं कर्नाटक की अनन्या सम्बय्या तथा महाराष्ट्र की सुहानी भाऊराव गिरीपुंजे दोनों को समान अंक आने पर कांस्य पदक प्राप्त हुआ।प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल की ऋतु मंडल को 61.42 अंक हासिल हुए तथा स्वर्ण पदक को अपने नाम किया। पश्चिम बंगाल की ही साथी मण्डल 60.75 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही तथा सिल्वर पदक हासिल किया। वहीं कर्नाटक की अनन्या सम्बय्या तथा महाराष्ट्र की सुहानी भाऊराव गिरीपुंजे दोनों को 60.58 - 60.58 अंक हासिल होने के साथ कांस्य पदक प्राप्त हुए।