For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
आखिर ऐसा क्या हुआ की बेटी का शव लेने नहीं आए परिजन  पुलिस ने खुद किया अंतिम संस्कार  जाने क्या है पूरा मामला

आखिर ऐसा क्या हुआ की बेटी का शव लेने नहीं आए परिजन, पुलिस ने खुद किया अंतिम संस्कार, जाने क्या है पूरा मामला

04:48 PM May 12, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खबर आ रही है। यहां प्रेमी के साथ आत्महत्या करने वाली युवती के परिजन पोस्टमार्टम के बाद उसका शव लेने नहीं आए। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से यह मामला सामने आ रहा है पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन इसका कोई भी नतीजा नहीं निकला।

Advertisement


अंत में पुलिस ने देर शाम नगर स्थित शमशान घाट पर युवती के गांव के कुछ लोगों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Advertisement


बताया जा रहा है की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई है। घटना 7 मई की है जब जिले के मसौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बाग में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल के शव एक ही फंदे से लटके हुए मिले थे युवती शादी के मंडप से भाग कर अपने प्रेमी के पास गई थी जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली थी।

Advertisement

मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें युवती ने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया।


जानकारी के मुताबिक, आठ मई को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके परिजन ले गए, लेकिन युवती के परिजन लेने नहीं आए। एसएचओ मसौली सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गांव व मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया।

Advertisement

शादी के दिन लड़की के गायब होने से उसके परिवार में हड़कंप मच गया। काफी देर तक उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।


यह भी बताया जा रहा है कि जब बारात लौटने का समय आया तो दोनों पक्षों ने लापता लड़की की चचेरी बहन से शादी करने पर सहमति जताई। इसके बाद चचेरी बहन की शादी मंडप में दूल्हे के साथ हो गई।

वही लापता लड़की की काफी तलाश की गई। अंत में पुलिस ने देर श्याम नगर से शमशान घाट पर कुछ लोगों के साथ सबका अंतिम संस्कार कर दिया।

Advertisement
Tags :