तिरुमला के भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हादसे नहीं थम रहें है। बीते कुछ दिनों से वहां कुछ ना कुछ अनहोनी हो ही जा रही है।
चार-पांच दिन पहले ही तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी तो वहीं अब वेंकटेश्वर मंदिर के लड्डू बाटने के दौरान काउंटर में आग लगने की खबर सामने आई है।
तिरुमला लड्डू काउंटर पर आग लगते ही वहां मौजूद पवित्र प्रसाद लेने वाले भक्तों में दहशत फैल गई। यह घटना सोमवार को मंदिर के लड्डू काउंटर नंबर 47 पर हुई और कथित तौर पर कंप्यूटर सेटअप से जुड़े यूपीएस सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई।
जैसे ही आग फैली, श्रद्धालु डर से घटनास्थल से भाग गए, लेकिन स्टाफ सदस्यों की तुरंत कार्रवाई ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
गौर को की इससे पहले, तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 8 जनवरी की रात भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 40 अन्य घायल हो गए थे।