For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

शिक्षक और छात्र के बीच की व्हाट्सएप पर बातचीत हुई वायरल, पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी

12:37 PM Sep 06, 2024 IST | editor1
शिक्षक और छात्र के बीच की व्हाट्सएप पर बातचीत हुई वायरल  पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
Advertisement

सोशल मीडिया आज के समय एक ऐसा माध्यम बन गया जहां आए दिन लोग कुछ ना अपलोड करते ही करते है। जिसमें से कई पोस्ट ऐसी होती है जो एक दम से वायरल हो जाती है। वही सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल हो रही है। अभी जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसमें एक चैट का स्क्रीनशॉट है।

Advertisement

Advertisement

एक छात्र और उसके टीचर के बीच हुई बातचीत काफी मजेदार है। छात्र अपने शिक्षक को टीचर्स डे की बधाई देता है। इसके बाद वह उनसे एक फोटो मांगता है। उसके गुरु इसका कारण पूछते हैं तो बच्चा बोलता है कि स्टेटस लगाना है। छात्र की यह बात सुनने के बाद टीचर लिखते हैं, 'रहने दो बेटा, लोगों को पता चल गया कि तुम मेरे छात्र हो तो कोचिंग ही बंद हो जाएगी।' इसके बाद स्टूडेंट भी OK लिखकर भेज देता है।

Advertisement

इस पोस्ट देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- इतने अच्छे स्टूडेंट थे हम। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे जैसे छात्र। तीसरे यूजर ने लिखा- सच ही तो बोल रहे हैं सर। चौथे यूजर ने लिखा- ओझा सर को इन बातों की चिंता नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इतना चुभने लगा हूँ सबको, मैं छुरा तो नहीं हूँ, जानी तुम जितना बताते हो मेरे बारे में, मैं उतना बुरा तो नहीं हूँ।

Advertisement

Advertisement
×